ऋषि त्यागी/बिजनौर!! श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जिले के लोगों को बिजनौर से लखनऊ के लिए एसी बस का तोहफा दिया है। अफसरों के अनुसार सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली वातानुकूलित (एसी) बस का बिजनौर बस स्टैंड पर रोजाना रात्रि आठ बजे आगमन होगा और लगभग 15 मिनट विश्राम करने के बाद बस सवा आठ बजे बिजनौर से प्रस्थान करेगी। करीब नौ घंटे का सफर तय करने के बाद लखनऊ पहुंचेगी। बिजनौर से एसी बस का किराया 613 रुपये प्रति यात्री होगा। बस 52 सीटर है आज रविवार की रात आठ बजे से यह बस सेवा शुरू हो जाएगी।