मंसूरपुर। क्षेत्र के गांव बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के छात्रों ने मेडिकल प्रशासन पर जमकर आरोप लगाए और मैडिकल का गेट बंद कर घंटों धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने एक सुर में मैडिकल की प्रधानाचार्या को हटाने की मांग रखी। बाद में सीएमएस के समझाने पर छात्र शांत हुए। मंगलवार सुबह करीब नो बजे मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत डॉक्टरी के छात्र छात्राओं ने मेडिकल का मैन गेट बंद कर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और कॉलेज प्रशासन पर अवैध वसूली के आरोप लगाने शुरू किए। छात्रों का कहना था कॉलेज प्रशासन जानबूझकर उनको परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र छात्रा अपनी जेब से मोबाइल तक निकालती है, तो उन पर पांच सौ रुपये का फाइन लगा दिया जाता है। इस तरह के ऐसे अनेक मामले हैं, जिन पर जबरन फाइन लगाकर पैसे वसूल किए जाते हैं। छात्र-छात्राओं ने एक सुर में मांग रखी कि मैडिकल की प्रधानाचार्य को हटा दिया जाए और जो छात्रों द्वारा फाइन दिया गया है। वह सारा फाइन वापस किया जाये। घंटों तक हंगामा प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजीव कुमार की मध्यस्थता में कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर बीआर शर्मा ने छात्र-छात्राओं को समझाया और कहा कि हम प्रधानाचार्य से बात करेंगे और आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा, तब जाकर छात्र-छात्राएं शांत हुई। बता दें कि इससे पहले भी कई बार कॉलेज के छात्र-छात्राएं मैडिकल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर चुके हैं।