विशाल यादव/जौनपुर!! जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा ग्राम सभा में सई नदी के तट पर मंगलवार रात 2 बजे अचानक आग लगने से एक 11 भैंस मौक़े पर मौत हो गई। और 12 ज़ख़्मी हाल में हैं। कामता प्रसाद यादव (75) निवासी गड़हर का भैस का तबेला निहोरा मे है। रात को मड़ेहे में बच्चा यादव (70) पुत्र सोए हुए थे। क़रीब रात दो बजे मड़ाहा में अचानक आग लग गई जब तक इन लोगों को आग लगने का पता चला तब तक काफी कुछ जल चुका था और 11 भैंसों की मौक़े पर ही मौत हो गई थी और 12 घायल थी। ख़बर सुनते ही खबर सुनते ही काफी संख्या ग्रामीण मौके पर पहुंचे सूचना पाकर राजस्व निरीक्षक तथा हाल के कितने सेक्टर में मौके पर पहुंचे किसी तरह आग बुझाया ।पशु डॉक्टर को बुला कर पोस्टमार्टम कराया गया। क्या सूचना पाकर कांता के घर वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा वहां कोहराम मच गया आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।