छत्तीसगढ़:-जिला मुंगेली के ग्राम लीलवाकापा में रहने वाले दयालदास माहिरे पिता दलवादास माहिरे अपने घर के बाहर लीलवाकापा मेन रोड नवागढ़ में ट्रेक्टर खड़ा किया था। ट्रेक्टर CG-28, K9738 ,इंजन नम्बर-EZ4001/SAH14975, चेचिस नम्बर-MBN.BU53AAKCH32623 स्वराज है, जो 26-01-2020 रात को लगभग 1.30 बजे चोरी हो गया है। दयालदास माहिरे के पुत्र चंद्रकुमार जब रात को पेशाब करने घर से निकला तो देखा कि ट्रेक्टर वहाँ पर नही था तो घर वालो को जगाया और पूछताछ किया औऱ खोजे तो पता चला कि ट्रेक्टर चोरी हो गया है इसके बाद मुंगेली थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराये।