पंकज कुमार साहू/जांजगीर चांपा!! अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह का था आयोजन। जांजगीर चांपा जिले के डभरा ब्लाक के ग्राम पंचायत उपंनी के आश्रित ग्राम तकरारपुर ग्राम की प्रतिभाशाली, मेधावी छात्रा आरती पटेल सुपुत्री रोहित पटेल को 14 सितंबर को प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के होटल सेंट्रल पॉइंट में आयोजित अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल अनुसूया उइके एवम उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के हाथों से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर आरती पटेल के साथ उनके परिवारगण उपस्थित रहे! ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार कोरबा से एमएससी बॉटनी में आरती पटेल ने सत्र 2016-17 के गोल्ड मेडल प्राप्त किया है! इस सम्मान समारोह में काफी संख्या में प्रदेश की विशिष्ट हस्तियां एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के अधिकारी उपस्थित रहे, आरती ने गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि कठिन मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, आरती पटेल शुरू से ही प्रतिभावान रहीं है,एक छोटे से कृषक परिवार से होने के बावजूद उसके पापा मम्मी ने शिक्षा को लेकर भरपूर सहयोग दिया है और परिवार ने हमेशा उनके शिक्षा को लेकर जागरूकता दिखाई है,इसी का परिणाम है कि एक छोटे ग्राम पंचायत उपनी के आश्रित ग्राम तकरारपुर में रहकर ज्यादा कुछ सुविधा नहीं मिल पाता था तब भी अपने हौसले को कभी कम नहीं की और आगे बढ़ते चली गई इसी का परिणाम है कि आज एमएससी बॉटनी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर डभरा ब्लॉक का नाम रोशन कर दुनिया को दिखा दी कि लड़कियां भी सब कुछ कर सकती हैं जब मीडिया वालों ने उन्हें पूछा कि भविष्य में क्या करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि भविष्य में एक बेहतर शिक्षक बनना चाहती हूं आरती के इस सम्मान से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा आरती पटेल के सम्मानित होने पर डभरा एवं गृह ग्राम तकरार पुर में खुशी का माहौल है