ओमपाल वर्मा/छत्तीसगढ़!! छतीसगढ् के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी के द्वारा आज रायपुर मे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान देने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के पधारने से यह कार्यक्रम और भी अधिक भव्य हो गया है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज से आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने के लिए बेलारूस, युगांडा, श्रीलंका और मालदीव देश सहित 23 राज्यों के आदिवासी नृत्य दल रायपुर पहुंच चुके हैं।