मधुसूदन महापात्र/कालाहांडी,उड़ीसा!! ग्राम लच्छीपुर थाना धर्मगढ़ जिला कालाहांडी तरप सुनानी उम्र 55 वर्ष है। जिसके खून से लथपथ मृतक शरीर छत्तीसगढ़ सीमा ठिरलीगुडा में पाया गया। खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ देवभोग पुलिस घटना की वारदात स्थल में पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए देवभोग लेगये , पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या का मामला साफ हो गया। मृतक की पहचान होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा धर्मगढ़ पुलिस से संपर्क कर मृतक के रिश्तेदारों की बयान लिया । गरियाबंद डी.एस.पी. आशीष कुंजाम के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित किया गया जिसमें देवभोग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिं श्याम, पुरुषोत्तम यादव, चूड़ामणि, देवता, सतीश गिरी, राहुल सिंह और अन्य अधिकारी को लेकर टीम गठन कर हत्यारों को पकड़े। केस नं 03/20 मै एक हत्या मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। गरियाबंद डी.एस.पी. ने प्रेस कांफ्रेस में बताया की कातिल मृतक का भाई बलदेव सुनानी जिसका उम्र 47 और उसका भतीजा भगत सुनानी उम्र 28 वर्ष दोनों बाप बेटे ने मिल कर इस वारदात को अंजाम दिए। दोनों भाई के मध्य बहुत दिनों से ही जमीन विवाद चल रहा था घटना के दिन तरप सुनानी गांव से बाहर कुछ काम से गया था गांव से बाहर सुनसान जगह पर रोककर बाप बेटे ने गला दबाकर बेहोश कर दिए और उसको बाइक के बीच मैं बिठाकर छत्तीसगढ़ सीमा प्रांत ठिरलीगुडा के पास ले जाकर उसके चेहरे पर बार-बार पत्थर से कुचले जिससे बहुत खून निकलने से ही तरप सुनानी का मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। छत्तीसगढ़ पुलिस ने घटनाओं का जांच की और दोनों बाप बेटे की बयान लिया गया । दोनों बाप बेटे का बयान लगातार विरोधाभास होने के कारण छत्तीसगढ़ पुलिस इन दोनों बाप बेटे पर संदेह किए थे और उनका संदेह सत्य निकाला। और हत्यारों को पकड़ने में छत्तीसगढ़ पुलिस सफल हुआ और हत्यारों को न्यायालय भेजा गया।