अविनाश कुमार/नवादा!! लोक आस्था के महापर्व छठ की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है दिन सोमवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कुंती देवी एवं अशोक चौधरी कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, टैक्स दरोगा सिंधु, वार्ड पार्षद अशोक, मनोज यादव, गोपाल चौधरी, पवन गुप्ता, उपाध्यक्ष शंभू शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता छोटू यादव द्वारा गया घाट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान तमसा नदी के दोनों तरफ की साफ-सफाई और पानी की सफाई आदि कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया घाट और मेन मार्केट की सफाई का काम सफाई जमीदार विनोद कुमार के द्वारा चालिश-पचास मजदूरों के माध्यम से दिवाली समाप्त होने के बाद से ही किया जा रहा है छठ पर्व शुरू होने के पहले गया घाट तमसा नदी समेत यहां तक पहुंचने के सभी संपर्क पथो की साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था एकदम चकाचक कर दी जाएगी।मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि छठ के पूर्व सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा नदी की सफाई घाटों तक पहुंचने के संपर्क पथ को दुरुस्त करना रोशनी की भी व्यवस्था हिसुआ नगर पंचायत की ओर से की जाएगी।