पंजाब : डेराबस्सी- बरवाला मार्ग पर एक मोबाइल की दुकान पर चोरों ने शटर तोड़कर चोरी करने की कोशिश की लेकिन समय रहते दुकान मालिक ने पहुंचकर कोशिश को असफल बना दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़ने की घटना का दुकानदारों को पता लग गया और उन्होंने चोरों को पत्थर मार मार कर भगाया। भाग रहे चोरों के पीछे पुलिस ने अपनी गाड़ी भी दौड़ाई। परंतु चोर अपनी कार बरवाला की और लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज लेकर अंजान चोरों को काबू करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक डेराबस्सी बरवाला मार्ग पर भगत सिंह नगर की गली नंबर 9 की दुकान फिजा ट्रेडर्स जो कि मोबाइल की दुकान है। दुकान के मालिक साहिल खरबंदा और उसके पिता मोहिंदर पाल खरबंदा ने बताया कि उनको दुकान के एक पड़ोसी ने फोन करके रात करीब 2:00 बजे जानकारी दी कि उनकी दुकान का चोर शटर तोड़ रहे हैं इसके बाद आसपास के दुकानदार भी इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने सफेद रंग की कार में आए शटर तोड़ रहे 4 नौजवानों पर पत्थर मारे और चोरों ने भी उनके ऊपर पत्थर मारने शुरू कर दिए। आखिर वह नौ नंबर गली में खड़ी कि अपनी कार को स्टार्ट कर के भागते हुए अपने दो कार के पीछे दौड़ रहे साथियों को बिठा के फरार होने में कामयाब हो गए। शटरिंग स्टोर के मालिक गुरबचन सिंह वासी सैदपुरा और जनता स्वीट्स के मालिक गुरचरण सिंह वासी हैबतपुर के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में चोर रात 1:47 पर डेरा बस्सी एटीएस अपार्टमेंट के नजदीक कार वापस लेकर आए और नौ नंबर गली में खड़ी कर के फिजा ट्रेडर्स दुकान का शटर तोड़ने लग गए।
उन्होंने दुकान के शटर के अंदर लगा टफन ग्लास का शीशा भी तोड़ दिया। वह करीब 2:00 बजे पहुंच गए थे। उसके बाद उन्होंने करीब 2:29 पर बरवाला की ओर जाने के लिए अपनी कार दौड़ाई पीछे पुलिस ने 2:30 पर टाटा 207 गाड़ी से पीछा किया। परंतु वे भागने में कामयाब रहे.मोबाइल दुकानदार साहिल खुराना ने बताया कि दुकान के अंदर पड़े एलईडी,मोबाइल और अन्य सामान जिसकी कीमत करीब तीन लाख के करीब बनती है साथी दुकानदारों की चौकसी के कारण बचाव हो गया।
-सनोज कुमार