गोल्डी कौर/खुटार!! शाहजहांपुर, आदर्श नगर पंचायत खुटार के चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने गुरुवार को नगर के मोहल्ला बगिया नाथ में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने नगर वासियों की समस्याओं का जल्द ही समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा बने मुक्तिधाम के पास जल्द ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है और उसके बाद नगर में लगने वाले ऐतिहासिक रामलीला मेला की हो रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को दिशा निर्देश देते हुए कहा की मानक के अनुसार निर्माण कार्य होना चाहिए शिकायत मिली तो कार्रवाई जाएगी। इस अवसर पर सभासद मिलन मिश्रा, सभासद आशीष मिश्रा, अंकित मिश्रा, डीडी मिश्रा, विनीत पांडे, दीपक मिश्रा, अरुण सिंह,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।