ताल: सोमवार को शाम 5:00 बजे जैसे चुनाव प्रचार का समय खत्म हुआ 5:15 बजे पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए व नगर में कानून व्यवस्था की स्थिति से आम लोगों को रूबरू कराने के लिए पुलिस ने नगर मे प्लेग मार्च निकाला। शीला सुराना डीएसपी रतलाम व थाना प्रभारी विनोद सिंह बघेल के नेतृत्व में निकले मार्च में ब्लैक कमांडो सहित पुलिस थानों का बाहरी पुलिस बल शामिल था। फ्लैग मार्च सोमवार की शाम 5:15 पर प्रारंभ हुआ नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जिसमे हॉस्पिटल रोड ; खारोल मोहल्ला; काजी वाड़ा .इस्लामपुरा ;बड़ी माता जी का मंदिर; हवलदार चौक; सदर बाजार ;नीम चौक ;आलोट नाका; करवा खेड़ी ;रोड एम पी ई बी रोड; अंबे माता मंदिर होकर जावरा रोड व वापस थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ।