आबाद अंसारी!! ट्रक की टक्कर से डायल 100 के एक आरक्षी समेत दो की मौत। दो लोग गंभीर रूप से घायल। घायल ग्रामीण राम सलोने पुत्र अमर सिंह निवासी चांदी का जिला अस्पताल में किया जा रहा है इलाज। दूसरे की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज किया गया रैफर। राजापुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास की घटना। डायल100 की गाड़ी का पंचर बनाते वक्त ट्रक ने मारी थी टक्कर।