चरथावल थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी ने अपराधियो पर कसा शिकंजा। जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम मुथरा में कुछ दिन पूर्व एक नाबालिक युवक से कूकर्म करने के बाद आरोपियों सलमान पुत्र इरफान ,हशीन पुत्र महमूद निवासी मुथरा ने विडियो वायरल किया था जिन्हें चरथावल थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी ने देर रात ग्राम मुथरा में तापडतोड़ दबिश देकर दोनो आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर भेजा जेल।
-डॉ. शहराज त्यागी