चंड़ीगढ़: शहर में हो रहे ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस को जमकर फटकार लगाई है । हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर कोर्ट के आदेशों की भी परवाह नहीं करते ।
जस्टिस अमोल रतन सिंह ने कहा कि वह रोजाना सेक्टर-8 गुरुद्वारे के पास फुटपाथ पर गाड़ियों को खड़ी देखते हैं । आदेशों के बाद क्यों उनका चालान नहीं किया जा रहा । हाईकोर्ट ने यहां तक कह दिया कि लगता है अधिकारियों को अब कंटेम्प्ट नोटिस जारी करना पड़ेगा ।
इसके साथ ही कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस के एसएसपी शशांक आनंद को शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए । वहीं कोर्ट की सख्ती को देखते हुए कोर्ट रूम में मौजूद चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया मौका देखते वहीं से निकल गए ।
हाईकोर्ट ने शहर के साइकिल ट्रैक्स की बदहाल स्थिती को लेकर भी खूब फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि साइकिल ट्रैक्स पर लाइट्स नहीं है, कई जगह बीच से ही साइकिल ट्रैक गायब है. कहीं पेड़ों की टहनियां साइकिल चलाने वालों के सिर को छूती है तो कहीं बीच में ही गटर खुला होता है. जिसपर यूटी के सीनियर स्टैंडिग कांउसिल की तरफ से कहा गया कि वो जून 2019 तक शहर के सभी ट्रैक्स को ठीक कर देंगे जिसपर कोर्ट ने पूछा कि ट्रैक्स को ठीक करने में इतना समय क्यों. वहीं सुनवाई के दौरान यूटी की तरफ से जवाब दायर किया गया, जिसपर कोर्ट ने असंतुष्टि जाहिर की. कोर्ट ने शहर के चीफ इंजीनियर और चीफ आर्किटेक्ट को भी शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने के आदेश दिए हैं।
-सनोज कुमार