जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए निर्माण रोकने की मांग। सपा नेता वाजिद मलिक साजिद हसन आदि नेताओं के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले क्षेत्रवासी। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी में नगर पालिका की सरकारी जमीन पर आबादी के बीच श्मशान घाट के फिर से निर्माण की खबर मिलने पर क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा फैल गया।आक्रोशित लोगों ने आज जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रस्तावित श्मशान घाट पर दीवार निर्माण को रोकने की मांग की। वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन, सभासद वाजिद मलिक पूर्व सभासद अख्तर अंसारी के नेतृत्व में आज सैकड़ों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे तथा ज्ञापन सौंपते हुए कहा की कुछ भाजपा नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते घनी मुस्लिम आबादी में श्मशान घाट बनाने की जिद पर अड़े है जिसके जरिए वह इस क्षेत्र का सौहार्द खराब करना चाहते हैं। वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन,वाजिद मलिक सभासद ने कहा की सरकारी भूमि पर श्मशान घाट बनाए जाने की आड में कुछ भाजपा नेता इस जमीन को अपने कब्जे में करके निजी फायदा उठाना चाहते हैं जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पूर्व सभासद अख्तर अंसारी सपा नेता अलीम सिद्दीकी ने नियम विरुद्ध आबादी क्षेत्र में श्मशान घाट बनाए जाने की साजिश को रोकने की मांग की। सपा युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष शमशेर मलिक युवा नेता राशिद मलिक ने श्मशान घाट बनाए जाने की खबर पर फैल रहे आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी करने की मांग की जिससे क्षेत्र में भ्रम का माहौल ना रहे।इस दौरान ही जिला मुख्यालय पर बसी कला के मामले को लेकर पहुंचे पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप पूर्व सपा प्रत्याशी बुढाना प्रमोद त्यागी एडवोकेट से भी लोगों ने इस मामले में बात रखने की मांग की जिस पर इन नेताओं ने जिलाधिकारी राजीव शर्मा से संवेदनशील मुद्दा होने के कारण तुरंत हस्तक्षेप की मांग की जिससे इस मुद्दे पर किसी को राजनीति करने का मौका ना मिल पाए, इस दौरान सपा नेता हनीफ इदरीसी, दिलशाद मेंबर डॉ खालिद अकबर अली, गुल मोहम्मद,एनूदिन सरपंच, कल्लू अंसारी, आसिफ त्यागी, दिलशाद अब्बासी, शाकिर कुरैशी, शाहनूर, सोहेल हसन, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
-अनुराग चौधरी