ग्राम मगोर्रा के खेतों से निकलने वाला बंबा हुआ ओवरफ्लो अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई जल निगम को तो बहुत बड़ा होगा नुकसान आप देख सकते हो किस कदर यहां की जनता अपने खेतों को बचाने के लिए पानी को रोकने में लगी है और अपने साधनों से मिट्टी डाल रही है पानी को रोकने के लिए अगर जल्द से जल्द जल विभाग ने नहीं की कार्रवाई तो भुगतना पड़ेगा बहुत बड़ा नुकसान हो जाएंगे किसान की फसल बर्बाद फिर कहेंगे की पहले नहीं पता चला और देखा जा सकता है कि किसान किस तरह से लगा है अपनी फसल को बचाने में।
रिपोर्ट-कप्तान कुंतल