मामला सुल्तानपुर, कादीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत खंडौरा वा लेडुआ में हो रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के द्वारा लूटो खाओ अभियान चलाया जा रहा हैं सरकार द्वारा जो भी पैसा शौचालय निर्माण के लिए गरीब वर्ग के लोगों को दिया जा रहा है यह दोनों लोग गरीब का पैसा उसके स्वयं के खाते में ना देकर ठेकेदार के हाथों से शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत खंडौरा व लेडुआ में लगभग 200 शौचालय का निर्माण करवाया जा चुका है। जो मानक के अनुरूप नहीं है। 10/1 के मसाले से निर्माण करवाया जा रहा है निर्माण में लगी सामग्री में पीले रंग का ईट सफेद बालू थर्ड क्वालिटी का सीमेंट वहीं पर गांव के कई व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी सक्षम अधिकारी द्वारा इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया। प्रधानमंत्री की कार्य योजनाओं में भी धांधली लेकिन अभी अधिकारी आपस में मिलकर बंदरबांट कर अपना पेट भर रहे हैं। -अज़ीम अहमद खान