संदीप उपाध्याय/गढ़ी पुख़्ता!! दिन बृहस्पतिवार को गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खान के प्रधान प्रतिनिधि फरहान खान ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में अपने आवास पर गरीब व असहाय लोगों को 200 कंबल वितरण किए फरहान खान ने वहां पर मौजूद अन्य लोगों से कहा अभी सर्दी का मौसम बाकी है अगर आपके घर पर भी कोई भी पुराने कपड़े हैं तो अपने आसपास के गरीब असहाय लोगो को कपड़े दे इससे वे लोग आपको दुआ देंगे आपका तो कुछ नहीं जाएगा लेकिन एक गरीब परिवार को सर्दी से निजात मिल जाएगी वहां पर मौजूद सभी ने फरहान खान के इस नेक कार्य की सराहना की इस दौरान कोकब खान, सईद खान, साउद खान, राशिद खान, तनशीर खान, इमरान आदि लोग भी कंबल वितरण में शामिल रहे।