बगहा रामपुर(बिहार) :- कुछ वर्षो से गाँवके लड़का-लड़की के बीच मे चल रहा था प्रेमप्रसंग और वह एक- दूसरे से विवाह करना चाहते थे, किन्तु लड़का के परिजन उनकी शादी किसी अन्य जगह करना चाहते थे
परिजनो के दवाब मे आकर लड़के ने भी शादी से इनकार कर दिया। जब इसकी सूचना लड़की और उसके परिजनों को लगी तो पंचायत बैठानी पड़ी। पंचायत ने 60 हज़ार रुपये देकर मामला रफादफा करवा दिया।
-कमलेश चौधरी(BVC-363042)