प्रेम नारायण सूर्यवंशी,ग्यारसपुर/मध्य प्रदेश!!
- खबरों का हो रहा है असर।
- दिल्ली क्राइम प्रेस की टीम ने ग्यारसपुर की ऐतिहासिक इमारतें माला देवी मंदिर एवं अन्य स्मारकों को प्रमुखता से उठाया था।
- उसी का असर अब देखने को मिलने लगा है।
- आज जब समय जगत की टीम जनसुनवाई में जनपद ग्यारसपुर के एसडीएम महोदय से इसके विषय में चर्चा की तो उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी से चर्चा की और उन्होंने बताया कि टेंडर हो चुका है।
- माला देवी रोड का अक्टूबर में काम प्रारंभ हो जाएगा।