रिपोर्ट -शालिनी मौर्या & रवि चंद्रा!! टीवी समाचार,सोशल मीडिया,अखबार जहां हर तरफ सिर्फ जलने-जलाने की खबरों से भरे रहते हैं, समाचार देखो तो ऐसा लगता है जैसे आग बरस रही है, भारत में अनेकता में एकता वाली विविधता समाप्त हो गयी है। ज़ोर-ज़ोर से चीखते-चिल्लाते न्यूज एंकर उन्हे देख कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे देश में गृह युद्ध छिड़ गया है या तीसरा विश्व युद्ध छिड़ गया है और हमारे पास अपना अस्तित्व बचाने का कोई मौका ही नहीं है। ऐसी नकारात्मक पत्रकारिता के बीच में कभी कभी मन को शांति देने वाली खबरें हमारे भारतीय भाई बहन दे देते हैं। हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई या यूं कहें हिन्दू-मुस्लिम भाई-बहन। खबर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर से है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली किरण ने गौतमबुद्ध नगर निवासी, मदीना मस्जिद के पूर्व इमाम मौलाना मोहम्मद शाहिद को राखी बांध कर भाई बहन के प्यार का संदेश दिया और अपने राखी भाई की सलामती और लंबी उम्र की प्रार्थना की तो वहीं पूर्व इमाम रहे मोहम्मद शाहिद भी अपनी राखी बहन के इस प्यार और स्नेह से भावुक हो गए। मोहम्मद शाहिद ने कहा “बहन की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहूंगा और बहन की राखी की लाज रखूंगा”।