शिवा कांत गोस्वामी/करनैलगंज!! आजाद युवा विकास फाउंडेशन की अगुवाई में प्राकृतिक जल स्त्रोतों, पर्यावरण व नदियों के संरक्षण की पहल को बढ़ावा देने हेतु कई सामाजिक व स्वैच्छिक संगठनों द्वारा लगातार 37वे सप्ताह सरयू नदी स्वच्छता अभियान जारी रहा। माह के प्रत्येक रविवार को सरयू स्वच्छता अभियान चलाकर सरयू में फेंके गये वर्जित, सिंगल यूज प्लास्टिक, पूजा सामग्री व हानिकारक पदार्थो को निकालकर सरयू की साफ सफाई की जा रही है तथा विभिन्न माध्यमों से सरयु तट पर धार्मिक अनुष्ठान व अन्तेष्टि करने हेतु आने वाले लोगों को नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाये रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अंशु गुप्ता ने बताया की सरयू नदी से सिंगल यूज प्लास्टिक, अपविष्ट सामग्री, अंतेष्टि के पश्चात बची अधजली लकड़ियों सहित लगभग 25 कुंटल कचरा निकाल कर सरयू की सफाई की गई, आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि आज स्वच्छ जल के प्राकृतिक स्त्रोत संकट में हैं जिससे जल संकट, पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन, आपदाओं आदि समस्याओं में वृद्धि होती जा रही है।