शिवाकांत गोस्वामी/करनैलगंज!! स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज-गोण्डा हाइवे पर कपूरपुर मोड़ के पास अनियन्त्रित ट्रैक्टर; ट्रॉली और स्विप्ट डिजायर कार के आपस मे टकरा जाने से कार चालक की दर्दनाक मौत हो गयी और कार में मौजूद दूसरा युवक गम्भीररूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत करुवा डयनियागंज निवासी हरिकेश गोस्वामी 25 वर्ष अपने साथी अजीत गोस्वामी (निवासी शनिश्चरापुर) के साथ स्विप्ट डिजायर कार से कहीं जा रहा था, इसी दौरान करनैलगंज गोण्डा मार्ग स्थित कपूरपुर मोड़ के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर- ट्राली कार में टकरा गई, दोनो वाहनों में इतनी भयंकर भिड़न्त हुई कि, कार के परखच्चे उड़ गये और ट्रैक्टर ट्राली भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार सवार दोनो लोगों गम्भीररूप से घायल हो गये, और अस्पताल ले जाते वक्त हरिकेश की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं उसका साथी अजीत गोस्वामी को गम्भीर अवस्था मे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक हरिकेश के घर लोगो का तांता लग गया और घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच व विधिक कार्यवाही में जुट गयी।