शिवा कांत गोस्वामी/गोंडा!! वजीरगंज विकास खंड के ग्रामसभा नियामतपुर में ग्राम प्रधान साधू प्रसाद पांडेय व लाट प्रसाद पांडेय के अगुवाई में रविवार को श्रीदेवी भागवत प्रारम्भ हो गई है। कथा वाचक सद्गुरु देव धराचार्य, यज्ञ वेदी अयोध्या एवं भगवान शरण शुक्ला के द्वारा श्रीदेवी भागवत सुनवाया जा रहा है। कथा श्रोता एवं शिष्यों का जमावड़ा लगा रहा। भगवान् शरण शुक्ला ने पहले दिन श्रोताओं से कहा कि श्रीदेवी भागवत की कथा सुनकर अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है।यह कथा सर्व सिद्धी दायक है। सभी प्रकार के रोग एवं शोक को समन करने वाला नवाह यज्ञ जिसमें सभी प्रकार के विघ्न वाधा से बचकर अनेकों कार्य सिद्ध हो जाते हैं। कथा संचालक सहयोगी राम सजीवन पांडेय, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, वृजकिशोर पांडेय, वृजेश कुमार पांडेय, रामभूल पांडेय व रामपूजन पांडेय, संतोष पांडेय मैकू व वृजनंदन पांडेय मौजूद रहे।