शिवाकांत गोस्वामी/कर्नेलगंज!! केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल की अब उत्तर प्रदेश में होगी चर्चा आप नेता अभिषेक गोस्वामी ने बताया राजधानी में तीसरी बार लगातार जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी नजर उत्तर प्रदेश पर गड़ा दी है पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को आधार बनाकर उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करेगी आप नेता अभिषेक गोस्वामी यूपी में पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर 23 फरवरी को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और आप के सांसद संजय सिंह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि दिल्ली चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली जीत के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश आगमन पे 23 फरवरी को चारबाग पर जोरदार स्वागत होगा तथा चारबाग से कैसरबाग तक रोड शो भी किया जाएगा दिल्ली जीतने के बाद उत्तर प्रदेश में भी पार्टी की सक्रियता बढ़ाने के लिए सभी प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से निवेदन है कि भारी से भारी संख्या में पहुंचे जिससे उत्तर प्रदेश को एक नई राजनीति की दिशा मिल सके।