शिवाकांत गोस्वामी/करनैलगंज!! गोंडा एसडीएम के पर आरोप लगाते हुए अधिवक्ता संघ कर्नलगंज ने की नारेबाजी अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम कर्नलगंज पैसा लेकर चेंबर में कार्य करते हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एसएन सिंह ने कहा एसडीएम तहसील का मुखिया होता है जब मुखिया ही भ्रष्ट है तो भ्रष्टाचार कैसे रोका जा सकता है। अधिवक्ता गणों ने एसडीएम के खिलाफ तहसील प्रांगण में जमकर नारेबाजी की इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट त्रिलोकी नाथ तिवारी एडवोकेट नॉन मून पांडे गोपाल तिवारी अतुल शुक्ला संदीप बाजपेई प्रताप बली सिंह अरविंद कुमार शुक्ला दिनेश कुमार गोस्वामी समस्त अधिवक्ता गण व अन्य लोग मौजूद रहे।