दिल्ली से सेट फरीदाबाद में एक परिवार मे शादी का माहौल अचानक मातम मे बदल गया जब शादी समारोह मे शिरकत करने आये एक पाँच साल के मासूम बच्चे की गुबारा फुलाते समय मौत हो गई. गौरतलब है कि बच्चा फूटे गुब्बारे को मुह के अंदर फूला रहा था की अचानक गुब्बारा मुह के अंदर ही फूट गया और उसका टुकडा उसकी साँस की नली मे फस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. 5 साल का मासूम अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में मामा की शादी में शिरकत करने के लिये अपने माता-पिता के साथ आया था और 26 जनवरी को उसके मामा की शादी थी लेकिन अभी शादी के बाद के रीति-रिवाज चल रहे थे और 5 साल का मासूम अनुज और बच्चों के साथ गुब्बारे से खेल रहा था कि अचानक उसका गुब्बारा फूट गया लेकिन बच्चे ने गुब्बारे को दुबारा मुंह के अंदर खींच कर फुलाने का प्रयास किया लेकिन गुब्बारा मुंह में ही फुट गया और उसका कुछ टुकडा बच्चे की सांस की नली में चिपक गया जिसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी बच्चे की बिगड़ता देख उसके परिजन निजी अस्पताल मे ले गये लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी और डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही इस मामले में जब हमने सिविल हॉस्पिटल के डाकटर योगेश गुप्ता से बात की उन्होंने बताया कि यह हैरान करने वाला केस है कि बच्चे की गुब्बारा फुलाते समय गुब्बारा फूटने से मौत हो गई।
Dr.-virender kumar (Faridabad)