राम कुमार यादव/सूरत!! तारीख 12/02/2020 प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्या मराठी उर्फ सुरेश राम पंवार सूरत में अपनी ऑफिस त्रिभुवननगर वेडरोड पर बैठा हुआ था उसके पुराने मित्र हार्दिक पटेल व हार्दीक पटेल के साथी तलवार और चाकू लेकर सूर्या की ऑफिस पहुंचे और सूर्या मराठी की ऑफिस में घुसकर सूर्या मराठी व उसके साथियों पर हमला कर दिया हमला को देखकर सूर्या मराठी व सूर्या मराठी के दोस्तों ने भी हमला किया दोनों तरफ से जमकर तलवार और छुरी चाकू चली जिस हमले में सूर्या मराठी और हार्दिक पटेल गंभीर रूप से घायल हो गये और दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया जिसमें दोनों ने दम तोड़ दिया। कहा जाता है किसी जमाने मे सूर्या मराठी और हार्दिक पटेल अच्छे मित्र हुआ करते थे लेकिन किसी कारण से दोस्ती दुश्मनी में बदल गयी घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस उच्च अधिकारियों सहित घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।