सूरत:(संपूर्णानंद गौतम) दिल्ली क्राइम प्रेस में कार्यरत मंडल सलाहकार श्री हितेश वालानी इस पद पर अधिकतम राशि 66800/= का पेआउट लेकर रिकार्ड कायम किया इस चेक को सौपने के लिए सूरत भव्य सेमिनार में पधारे हुए श्री धर्मेंद्र जडेजा जी(DY SP CID CRIME) के साथ मो. सरफराज मंसूरी जी(वकील हाई कोर्ट) ने शुभकामनाए देकर प्रशानिक सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर कीदिल्ली से आये मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सलाहकार श्री अम्बिका प्रसाद गुप्ता जी के साथ मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह जी(पुलिस की आवाज फॉउंडेशन) ने संगठन के उद्देश्य एवं लाभ की जानकारी दी।
मौजूद टीम लीडर श्री अभिषेक मिश्र के साथ श्री लाल जी गुप्ता एवं श्री रोशन लाल जी के साथ श्री हितेश वालानी ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बताकर उपस्थित लोगो को प्रोत्साहित किया मंच प्रतिष्ठा का संचालन श्रीमती अंकिता वर्मा जी ने सुचारू रूप से किया। इस कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा सदस्यो ने उपस्थिति दर्ज कर सेमिनार को सफल बनाया।