आजाद मंसूरी/गुजरात!! फतेपुरा से अहमदाबाद जाने वाली बस ने सामने से आ रहे ट्रैफिक को रास्ता देने के लिए एसटी बस को रॉड से नीचे उतारी तो बस खाई में जा गिरी। दाहोद जिले के फतेहपुरा गाव से अहमदाबाद जा रही एसटी बस लिमड़िया बस स्टेशन से थोड़ी आगे जतन का मुवाड़ा गावँ के पास टर्निंग में सामने आने वाले ट्रैफिक को साइड देने के लिए बाद चालक ने गाड़ी को रॉड के किनारे से रास्ता देने के लिए गाड़ी को नीचे उत्तरी तो एसटी बस खाई में जा गिरी जिससे बस पलटी खाने से बच गयी अन्यथा यात्रियों से भरी लबा-लब बस खाई में पलटी खा जाती तो यात्रियों की जान मान की हानि का आंकड़ा बढ़ जाता । क्योकि खाई अत्यंत गहरी व बारिश के पानी से लबालब भरी हुवी थी।लेकिन बस पलटी मारने से बच गयी क्योकि फ्रंट व्हील रोड़ के किनारे पड़े बड़े पत्थर में फस गयी थी। इससे बस पलटी खाने से बच गयी। वही PWD. द्वारा चलाये गए काम की रेत व कंक्रीट पड़ी हुवी है परंतु कार्य पूरा नही किया गया है। इससे पहले अगले दिन भी एक ट्रक भी इसी तरह पलटी खाने से बच गया था तथा इससे पहले कई घटनाएं हो गयी और जान माल की हानि होने की भी संभावना हो सकती थी। pwd.के इतने धीमे व कच्चे काम से लोगो की जान माल की कभी भी हानि हो सकती है। लोगो का pwd. से आग्रह है कि सरकारी तंत्र अपनी नींद उड़ाकर कुछ ठोस कदम उठाकर लोगो की जान माल की हानि से बचाये।