नितीश कुमार बहेरा, सूरज/गुजरात!!
कहने को तो गुजरात शराब प्रतिबंधित राज्य है किन्तु यह बात केवल सरकारी दावों और कागजों तक ही सीमित है। एक अनुमान के अनुसार गुजरात में अवैध शराब और नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और बहुत फलफूल रहा है यहा के युवा नशे के आदी हो रहे हैं। और नशा परतिबंधित राज्य होने के बाद भी यहा नशा आसानी से उपलब्ध हो जाता है। शराबी लोग आए दिन उत्पात मचाते है। नशा की पूर्ति के लिए चोरी और झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। नशे के अवैध कारोबार ने अपराध को भी बढ़ावा दे दिया है।
