आजाद मंसूरी/दाहोद/गुजरात!!
- फतेपुरा से संजेली जाने के लिए एक भी लोकल बस नही होने के कारण दोनों गाँव (फतेपुरा व संजली) के लोगो को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- स्थानिय लोगों का कहना है कि संजेली गाव फतेपुरा से लगभग 35 से 40 किमी॰ का रास्ता है। इस बीच संजेली से फतेहपुरा आने व जाने के लिए 3 बस बदलनी पड़ती है।
- यहाँ के लोगों को बस सेवा की बहुत जरूरत है। इतनी ज़रूरत होने के बाद भी लोगों को बस सेवा से वंचित रहना पड़ रहा है।
- बस सेवा वहाँ के लोगो को लंबे आर्से के इंतजार करने पर भी नही मिल पा रही है।
- अत: जनता को संदेह है कि बस चालू करने में प्रशासनिक आधिकारी जान बुझकर देरी कर रहे हैं।
- इस बीच गुजरात परिवहन के अधिकारियों को इस समस्या के बारे मे 2 साल पहले भी लैटर देकर अवगत करवाया गया था।
- लेकिन प्रजा की मांग को प्रशासन अब तक पूरा नही कर पाया है।
- ये हाल तब है जब राज्य के दो कद्दावर नेता मौजूदा सरकार में हैं एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में दूसरे नंबर का रुतवा रखने वाले गृहमंत्री अमित शाह।