कर्णावती गुजरात में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वें अधिवेशन में जनपद मुजफ्फरनगर के देवेश बालियान को अवध प्रांत एग्रीविजन आयाम का प्रांत सहसंयोजक नियुक्त किये गयाl देवेश बालियान आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रोद्यागिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से पशु चिकित्सा एवं पशु पालन शिक्षा का अध्ययन कर रहे हैं व विश्वविद्यालय इकाई के मंत्री भी है, मूलत गांव गोयला के रहने वाले है, लगभग चार वर्षो से अभाविप मे काम कर रहे हैं, अभाविप का एग्रीविजन आयाम कृषि ,पशु व किसानो के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करता है एग्रीविजन 28,29 जनवरी 2019 को पुसा दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।
-अनुराग चौधरी