संवाददाता-ऋषि त्यागी!! मेहंदी लगवाने गई एक महिला के साथ हाथापाई करने वाले दरोगा पर कार्रवाई की गई है। घटना तुराबनगर इलाके की है। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों से लेकर लखनऊ तक संज्ञान लिया गया। दरोगा रणवीर सिंह नगर कोतवाली में तैनात थे। उनको दोपहर में लाइनहाजिर कर दिया गया, जबकि देर शाम डीजीपी मुख्यालय से दरोगा का तबादला कुशीनगर के लिए कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 16 अक्तूबर की रात करीब एक महिला अपने पति के साथ मेहंदी लगवाने गई थी। इसी दौरान पुलिस पैट्रोलिंग की गाड़ी वहां से गुजरी और दुकानदारों को देर रात तक दुकान खोलने पर खरी-खोटी सुनाई। आरोप है कि नगर कोतवाली में तैनात दरोगा रणवीर सिंह ने वहां मौजूद महिला के पति को भी टोका, जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई।