रुपनारायन सिंह/प्रयागराज!! कौंधियारा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती के कारण ग्रामीणों ने कौंधियारा पांवर हाउस के गेट पर अनिश्चित काल अनशन पर बैठे हुए हैं उनका कहना है कि कौंधियारा क्षेत्र के कई गांवों में अघोषित बिजली कटौती के चलते गांव में बिमारियों का दौर शुरू हो गया। जिससे ग्रामीण इलाकों में मलेरिया, डेंगू , डायरिया और बुखार जैसी गम्भीर बिमारियों से लोग परेशान हैं और इस समय धान की फसल अघोषित कटौती के कारण सुखने की कगार पर पहुंच चुके हैं। जबकि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से मिल कर जुबानी और लिखित रूप से शिकायत की गई लेकिन कौंधियारा पांवर हाउस के अधिकारी और कर्मचारी हैं कि किसानो तथा ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं हैं। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक हम किसानो की बात उच्चाधिकारियों के द्वारा सुनी नहीं जाती और बिजली शासन द्वारा घोषित समय तक नहीं दी जाएगी तब तक हमारा शांति पूर्वक अनिश्चित काल अनशन चलता रहेगा।