चानचक में धर्म सिंह अपने बच्चो के साथ अपने खेत में पानी दे रहा था वही पर गाँव के निवासी कन्हिया भी अपने खेत पर काम कर रहा था तभी दोनों के बीच आपस में बहस हो गयी इसके बाद दोनों घर चले गए इसके बाद कन्हिया के बच्चो ने धर्म सिंह के घर पहुच पुरे परिवार के साथ मारपीट की मारपीट में जीत सिंह माता पिता बहन किसी को भी नहीं छोड़ा करीब 10 व्यक्ति के साथ घर पर आए मारपीट में जीत सिंह पुत्र धर्म सिंह बुरी तरह घायल हो गया वहीं मौके पर यूपी 100 की गाड़ी 2195 और 2214 ने दो आदमी को पकड़ पुरकाजी थाने ले गई और घायल को अस्पताल भेजा गया गांव के दो व्यक्ति कन्हैया वह एक और साथी को पुलिस ने मौके पर पकड़ा बाकी सभी फरार हो गए।
-मनीष उपाध्याय की रिपोर्ट