मंगलवार को दिन दहाड़े शिव चौक पर एक व्यक्ति से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, गांव फतेहपुर निवासी रविंद्र कुमार के साथ हुई थी लूट की वारदात, भीड़ का फ़ायदा उठाते हुए एक बदमाश रविंद्र से नक़दी भरा पर्स लूट कर हुआ था फरार, लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद, सीसीटीवी कैमरे में जांच पड़ताल में बदमाश बैग छीनकर भागते हुए आया था नजर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर लगी थी बदमाश की पहचान करने में, चंद घण्टों में ही कस्बा इंचार्ज सतवीर सिंह अत्री ने बदमाश की पहचान कर उसे दबोचा, बदमाश से लूटी गई नक़दी व एक चाकू किया गया बरामद, मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल, आरोपी मोहल्ला इलाहीबख़्श निवासी सादिक उर्फ कैंचा बताया गया, पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर पीड़ित ने जताया आभार।
-अनुराग चौधरी