गोल्डी कौर/शाहजहांपुर!! थाना क्षेत्र के ग्राम चांदूपुर में खेत में खड़े पेड़ों को उखाड़ने व राउण्ड अप छिड़काव कर पेड़ों को नष्ट करने की शिकायत पर आरोपियों ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए जान-माल की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार की है।जानकारी के मुताबिक ग्राम चांदूपुर निवासी शांती देवी पत्नी राम राखन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके खेत में यूकेलिप्टस व सागौन के पेड़ खड़े थे।सुबह लगभग 10बजे खेत के पड़ोसी लालाराम पुत्र हेमराज ने दस सागौन के पेड़ उखाड़ने के साथ यूकेलिप्टस के पेड़ों पर राउंड अप डालकर पेड़ों को नष्ट कर दिया। शांती देवी ने जब इसकी शिकायत की तो हेमराज पुत्र प्रभू, उसके पुत्रों लालाराम, विमलेश, हेमराज की पत्नी सुकरानी गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारने पीटने पर आमादा होते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की।