क्रिसमस के दिन (25.12.2018) सुरेन्द्र सिंह (एरिया ऐडवाइज़र) ने दिल्ली क्राइम प्रैस की दुसरी मीटिंग किराडी गॉँव के शिव मंदिर में करवाई । जिसका नेतृत्व दीपक शर्मा (डिस्ट्रिक्ट ऐडवाइज़र), दिनेश कुमार (ज़ोनल ऐडवाइज़र) और श्री गुरदीप सिंह (ज़ोनल ऐडवाइज़र) ने किया। इस मीटिंग को सफ़ल बनाने में श्री राजकुमार (नेशनल ऐडवाइज़र), वीरेन्द्र सिंह (स्टेट ऐडवाइज़र) और किराडी गॉँव के प्रधान राजीव माथुर ने पुरा सहयोग दिया।