आपको बतादें कि पिपरी थाना प्रभारी रामआसरे प्रभारी सरोज व SI सतेन्द्र सिंह द्वारा अपने हमराहियों के साथ मखऊपुर मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान करते हुए, वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट ,व तीन सवारियों व तेज रफ्तार से फर्राटे भरने आदि नियमों पालन कराते , समन शुल्क वसूला गया , पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चायल रामकुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।
रिपोर्ट…
राजेश कुमार