सौरभ त्यागी/बिजनौर!! कोतवाली-बिजनौर मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से सभी की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली शहर बिजनौर के मोहल्ला मेरठ चुंगी निवासी संजय कुमार (35) व मोहल्ला कस्बाबान निवासी सोनू कुमार (25) बाइक से नगीना से बिजनौर जा रहे थे। गांव शादीपुर के पास कार और उनकी बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर में बाइक पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीएचसी लाया गया। उधर कोतवाली शहर बिजनौर क्षेत्र के नया गांव निवासी अंकुश कुमार (20) बाइक से घर जा रहा था। गांव में महेश्वरी जट के पास उसकी बाइक और दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इससे अंकुश कुमार घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। दोनों सड़क दुर्घटनाओं में घायल तीनों बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।