हरियाणा: राज्य में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है । ताजा मामला कैथल से है जहां कलायत में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में चोरों ने सेंधमारी की । चोरों की सारी करतूत वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गये हैं । चोर बैंक की दीवार तोड़कर घुसे थे । बैंक में घुसते ही चोरों ने तिजोरी को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन बार-बार प्रयास करने के बाद भी वो कामयाब ना रहे । वहीं तिजोरी न तोड़ पाने के बाद चोरों ने वारदात के सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी सिस्टम ही तोड़ डाला । सुबह बैंक में पहुंचने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच का बैंक का मुआयना किया.
– सनोज कुमार