कुशी नगर,(राकेश कुमार चौबे): आए दिन मोटर वाहन से दुर्घटना होना आम बात होती जा रही है एक ऐसी दुर्घटना 7-10-2018 को शाम 5:30 बजे को हर का से पहले रामपुर चौराहे पर हुई कुबेर स्थान की ओर से एक माल वाहक पिकअप काफी स्पीड से आ रही थी पडरौना की तरफ से गिरीश मिश्रा पुत्र श्री विद्याशंकर ग्राम पोस्ट सरिया थाना कुबेरस्थान अपने दो छोटे बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे अपनी साइड छोड़कर पिकअप वैन बेकाबू होकर उनके साइड आकर मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दी जिस की वजह से तीनों लोगों का पैर टूट गया। उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया वहां से उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।