महमूद आलम, कुशीनगर!! पडरौना लगातार हो रही तेज बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है इस समय धान की फसल खेतों में खड़ी है तेज बारिश के कारण फसल पूरी तरह जलमग्न हो गयी है। अधिक वर्षा होने के कारण इलाके में बाढ़ जैसेहालत हो गए हैं धान की फसल तो डूब ही गयी है साथ ही जानवरों के लिए चारा भी नहीं मिल रहा है। कुशीनगर के किसानो ने दिल्ली क्राइम प्रेस के मधायम से सरकार से आग्रह किया है जो धान की फसल का नुकसान हुआ है सरकार उसका उचित मुआवजा दे। जिस से आगे गेंहू की बुआई की जा सके।