उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को एक फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा कुशीनगर के हेतिमपुर के पास हुआ है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह एक जगुआर लड़ाकू विमान था, जिसे ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। गोरखपुर एयरबेस से दो हेलीकॉप्टर मौके के लिए उड़ान भर चुके हैं। फाइटर प्लेन के खेत में गिरते ही उसमें आग लग गई। पायलट ने पैराशूट से कूदकर जान बचाई। प्लेन के गिरने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में हादसे का शिकार हुए फाइटर प्लेन को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ दिखाई दे रही है।
-अनुराग चौधरी