जावेद अख्तर/कुशीनगर!! भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म दिवस मनाया गया आज दिनांक 25/12/2019 को मदरसा नूर जन्नत गर्ल्स निस्वा बडिहा में धुमधाम से अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस मनाया गया। अटल जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अंसारी मुख्य अतिथि रहे उसके चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई ने हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की पुरजोर सिफारिश की तथा वे एक अच्छे वक्ता और कवि थे उन्होंने मदरसों के अध्यन में अपना अहम योगदान दिया। 1993 में अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा को जोर देने के लिये उन्होंने अभतपूव योगदान दिया के। उनका ही देन है कि मदरसे में बच्चों की तालीम और विज्ञान अध्यापक की नियुक्ति हुई है जो सदैव हो स्मरणीय रहेगा इस मौके पर मदरसे के समस्त अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे। महामंत्री मुस्तफा अंसारी, मुस्ताक अंसारी, कल्लीमुल्लाह अंसारी, सोनू आलम, नित्यानन्द मिश्रा, हसमुद्दीन अंसारी, अनुराग कुमार शर्मा, अशोक कुमार गौतम, किरन देवी शर्मा, प्रतिभा गुप्ता, आदि मौजूद थे।