चंदेश्वर शर्मा/कुशीनगर!! मनिकौर पंचायत के जुड़ी टोला के समीप चौराहे पर सड़क के किनारे बसे गरीब ग्रामीणों का आए दिन लेखपाल तथा पंचायत के कुछ लोगों द्वारा धमकाया तथा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सड़क के किनारे का जमीन सैकड़ों वर्षों से उनके पूर्वज का निजी था। जिसपर अपना घर बना कर रह रहे हैं। लेकिन मौजूदा लेखपाल व पंचायत के कुछ लोगों द्वारा लोगो को मकान तोड़ने का भय दिखाया जा रहा है। पड़रौना S.D.M. द्वारा भी तोड़ने का भय दिखाया गया। S.D.M. पड़रौना के जाने के बाद मौजूदा लेखपाल व पंचायत के कुछ लोग मिलकर लोगों को खौफ दिखाकर बोल रहे हैं कि आप बताओ मकान तोड़वा दिया जाए या छोड़ दिया जाए, वह आप लोगों पर निर्भर करता है। जिसके कारण सड़क के किनारे बसे लोग काफी भय भित हैं। इनके द्वारा आर्थिक व मानसिक रूप से आए दिन लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। विदित हो कि बीच से PWD की सड़क जा रहा है, जितना जमीन उसका है उससे ज्यादा छोड़ कर लोग घर बनाए हैं। इसलिएP.W.D. से कोई विवाद नहीं है।