उत्तर प्रदेश के कुशीनर में खिरकिया पुल से रोजाना हजारों की संख्या में वाहनो का आवागमन होता है लेकिन इस पुल की हालत इस समय ऐसी है इस पुल की वजह से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। पुल इस समय जर्जर अवस्था में है जगह-जगह घड्डे हो गए हैं. भारी दरारें पड चुकी हैं पुल का दक्षिणी हिस्सा टूट कर गिर गया है।समय रहते प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और जब बड़ा हादसा हो जाएगा क्या तब शासन और प्रशासन की नींद खुलेगी।
News by [Mahmood Alam]