बजीदपुर गांव में देर शाम ट्रांसफार्मर फटने से भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में डर का माहौल बन गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिर्गेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते थे. विभाग को इस बारे में कई बार जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और ये भयानक हादसा हो गया. ट्रांसफार्मर फटने से पास पड़े पराली के ढेर में आग लग गई थी, लेकिन फायर ब्रिग्रेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं इस हादसे ने बिजली विभाग की पोल खोल दी है. बता दें कि इस आगजनी में किसी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
रिपोर्ट : सनोज कुमार