गंगोह मोहल्ला अशरफ अली निवासी किसान हन्नान की गाय खेत मे ले जाते समय गिरी छह फीट गहरे गड्ढे में, सहारनपुर चौक पर भारत संचार निगम द्वारा संचार लाइन डालने के लिये खोदा गया है गड्ढागाय के गड्ढे में गिरने की सूचना पर पीआरवी 4178 भी पहुंची मौके पर काफ़ी प्रयास के बाद भी जब गाय नही निकल सकी तो पुलिस को मंगवानी पड़ी जेसीबी घण्टों की मशक्कत के बाद जेसीबी के ज़रिये गड्ढे को बड़ा कर लोगों की मदद से बुरी तरह फंसी गाय को सुरक्षित निकाला गया बाहर, किसान हन्नान ने पुलिस व लोगों का जताया आभार।
-अनुराग चौधरी